Search

हैदराबाद : अमित शाह ने कहा, कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है, अगले 30 से 40 साल तक रहेगा भाजपा का युग

Hyderabad : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी दलों को बिखरा हुआ करार दिया. साथ ही कांग्रेस पर जम कर हल्ला बोला. कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसके ही सदस्य लड़ रहे हैं, लेकिन गांधी परिवार डर के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं कर रहा है. इस क्रम में विश्वास व्यक्त किया कि अगला 30 से 40 साल तक का समय भाजपा का होगा. इस दौरान भारत विश्व गुरु बन जायेगा. कहा कि वंशवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण इस देश की राजनीति के लिए लिए बड़ा अभिशाप है. अमित शाह हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोल रहे थे. इसे भी पढ़ें : आजमगढ़">https://lagatar.in/azamgarh-mp-nirhua-compares-akhilesh-yadav-with-mughal-rulers-says-samajwadi-party-has-become-a-samaptwadi-party/">आजमगढ़

के सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव की मुगल शासकों से तुलना की, कहा, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गयी है 

गृह मंत्री ने विपक्षी दलों की वंशवादी राजनीति पर हल्ला बोला

अमित शाह के संबोधन से जुड़े अंशों को मीडिया से साझा करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. गृह मंत्री ने विपक्षी दलों की वंशवादी राजनीति पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पारिवारिक शासन को खत्म कर देगी. भाजपा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सहित अन्य राज्यों में भी सत्ता में आयेगी. जान लें कि 2014 से केंद्र की सत्ता में मौजूद भाजपा इन राज्यों की सत्ता से बाहर है. शाह ने कहा कि आज कांग्रेस हताशा और निराशा में केंद्र सरकार की हर कल्याणकारी योजना का विरोध करती है, वह चाहे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो, कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करना हो या फिर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण हो. उन्होंने कहा, कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है. वह देशहित के हर निर्णय का विरोध करने लगी है. कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश है. इसे भी पढ़ें :  हैदराबाद">https://lagatar.in/kcr-did-not-like-the-gathering-of-bjp-leaders-in-hyderabad-the-challenge-given-take-my-government-down-and-see-will-bring-down-your-government/">हैदराबाद

में भाजपा नेताओं का जमावड़ा केसीआर को रास नहीं आया, दी चुनौती, मेरी सरकार गिरा कर देखिए, आपकी सरकार गिरा देंगे…

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शाह ने  ऐतिहासिक करार दिया

बैठक में अमित शाह ने हाल ही में आये सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को ऐतिहासिक करार दिया, जिसमें SC ने गुजरात दंगों में मारे गये सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी थी. याचिका में गुजरात में 2002 के दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 64 लोगों को विशेष जांच दल (एसआईटी) की क्लीन चिट को चुनौती दी गयी थी. इस क्रम में शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने दंगों में अपनी कथित भूमिका को लेकर एसआईटी जांच का सामना किया और संविधान में अपना विश्वास बनाये रखा. शाह ने कहा कि मोदी ने भगवान शिव की तरह अपने ऊपर फेंके गये सभी जहरों को पचा लिया. कहा कि विपक्ष असंतुष्ट है और सरकार जो कुछ भी अच्छा करती है उसका विरोध करती रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि प्रर्वतन निदेशालय द्वारा उनसे हुई पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ड्रामा किया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp