Search

हैदराबाद : ओवैसी के गढ़ में भाजपा की हुंकार, योगी आदित्यनाथ पहुंचे भाग्य लक्ष्मी मंदिर, पूजा-अर्चना की

Hyderabad : आज सुबह योगी आदित्यनाथ चारमीनार स्थित भाग्य लक्ष्मी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने हैदराबाद पहुंचे हैं. आज रविवार को बैठक का दूसरा दिन है. जान लें कि हैदराबाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है. पिछले दिनों यहां (चारमीनार और भाग्य लक्ष्मी मंदिर) पूजा और नमाज को लेकर विवाद हुआ था. बता दें कि मंदिर को लेकर वर्तमान में विवाद है. कहा जाता है कि यह मंदिर 1960 के दशक में बनाया गया. बाद में हाई कोर्ट ने मंदिर के विस्तार पर रोक लगा दी थी. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-assembly-session-from-today-speaker-of-the-assembly-will-be-elected-eknath-shinde-faction-will-have-a-litmus-test-thackeray-and-shinde-faction-issued-whip/">महाराष्ट्र

विधानसभा सत्र आज से, विधानसभा का स्पीकर चुना जायेगा, एकनाथ शिंदे गुट की होगी अग्निपरीक्षा, ठाकरे और शिंदे गुट ने जारी किया whip

कार्यकारिणी की बैठक में पहले दिन उत्तर प्रदेश और योगी खासी चर्चा में रहे

खबरों के अनुसार भाजपा की हैदराबाद में शनिवार को शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले दिन उत्तर प्रदेश और योगी खासी चर्चा में रहे. विधानसभा चुनाव में सरकार के बने रहने और फिर रामपुर-आजमगढ़ ( सपा के किले ) पर जीत का परचम लहराने के लिए योगी सरकार की सराहना की गयी. योगी के काम और मोदी के नाम पर मिली सफलताओं पर खुशी जताई गयी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे डबल इंजन सरकार की जीत करार दिया. इस क्रम में पीएम मोदी और उनकी गरीब कल्याण नीति को सफलता के लिए महत्वपूर्ण माना गया जानकारों का मानना है कि भाजपा यूपी सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली शानदार जीत की नींव पर 2024 का महल खड़ा करना चाहती है. रामपुर और आजमगढ़ उपचुनावों में मिली जीत ने पार्टी के उत्साह में और वृद्धि कर दी है. बता दें कि इन सफलताओं की गूंज शनिवार को हैदराबाद में शुरू हुई भाजपा की तीन दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सुनाई दी है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp