Search

हैदराबाद पुलिस ने जामताड़ा से साइबर अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया, 430,000 रुपये ठगी का आरोप

Jamtara : हैदराबाद साइबर थाना के इंस्पेक्टर सुधीर के नेतृत्व में यहां बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के बन्दरडीहा गांव में छापेमारी की गयी. यहां से पुलिस ने समशुल अंसारी नामक साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया. इस छापेमारी अभियान में जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने हैदराबाद पुलिस को सहयोग किया.वहीं हैदराबाद पुलिस गिरफ्तार साइबर आरोपी के ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायलय में अर्जी देने की तैयारी में है.आरोप है कि गिरफ्तार आरोपित समशुल व जेल में बंद नसरुल अंसारी,मनताज अंसारी तथा एक फरार आरोपी ने मिलकर हैदराबाद के एक व्यक्ति के बैंक एकाउंट से चार लाख 30 हजार रुपए की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया है. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-terror-of-elephants-in-chainpur-for-two-days-villagers-are-in-panic/">पलामू

: चैनपुर में दो दिनों से हाथियों का आतंक, दहशत में हैं ग्रामीण

20 प्रतिशत कमीशन मिलता था

जिसमें देवघर जिला के पालाजोरी थाना क्षेत्र के ब्रहमसोली गांव का रहने वाला नसरुल अंसारी और चितरा थाना क्षेत्र के ठाड़ी गांव का रहने वाला अताउल अंसारी साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता था. इसके बाद साइबर ठगी के जरिये उड़ाई गयी रकम को समशुल अंसारी के बैंक एकाउंट में जमा किया जाता था. वहीं समशुल के एटीएम का उपयोग मनताज अंसारी करता था. जिसके एवज में मनताज को 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था. इस कड़ी में कुछेक अन्य साइबर आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही हैं. इन सभी के विरुद्ध हैदराबाद साइबर थानें में मामला दर्ज है. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp