Search

हैदरनगर: इटवा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 125 विद्यार्थियों की हुई जांच

Haidernagar (Palamu): हैदरनगर प्रखंड के इटवा बीआरसी भवन परिसर में जिला अंधापन नियंत्रण कार्यकर्म के तहत फ्री नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर 37 मध्य विद्यालयों और प्लस2 हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया. शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के ऑप्टिकल नेत्र सहायक डॉ दयानंद कुमार ने बच्चों के नेत्र जांच की. शिविर में उनके उन्होंने 125 विद्यार्थियों के नेत्र की जांच की. जिसमें 25 बच्चों की आंख में दोष पाया. इसे भी पढ़ें-  गृह">https://lagatar.in/why-is-the-modi-government-trying-to-save-ajay-mishra-teni-minister-of-state-for-home/">गृह

राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है मोदी सरकार         

कम दिखाई पड़ने वाले बच्चों को चश्मा दिया जायेगा

सभी को चिन्हित कर इलाज कराने की सलाह अभिभवकों को दी गई. डॉ दयानंद कुमार ने कहा कि कम दिखाई पड़ने वाले बच्चों को चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल के सभी बच्चों को निःशुल्क नेत्र कार्यकर्म में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. इस अवसर पर शिक्षक अरुण कुमार सिंह, आलोक पासवान, धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार सिंह, गौतम कुमार, अमीराका राम और संजय कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियता

में मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp