Search

हैदरनगर: पल्स पोलियो अभियान शुरू, शिशुओं को दिया गया ड्रॉप

Anuj Kumar Haidernagar (Palamu): हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि एक भी बच्चा नहीं छूटे. इसका ख्याल स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को भी रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 77 पोलियो बूथ पर 154 लोगों को लगाया गया है. इसके पर्यवेक्षण के लिए 21 पर्यवेक्षक भी लगाए गए हैं. मौके पर एमपीडब्ल्यू राजेश कुमार, दिलीप कुमार, फार्मासिस्ट नवीन किशोर, एएनएम सीमा कुमारी, सीमा सिंह और कंचन कुमारी के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  बस्ती">https://lagatar.in/modis-attack-on-the-opposition-in-bastis-rally-said-difference-between-family-bhakti-and-patriotism-it-is-not-good-for-the-country-from-the-familyists/">बस्ती

की रैली में मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा, परिवारभक्ति और राष्ट्रभक्ति में अंतर, परिवारवादियों से देश का भला नहीं        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp