Search

पलामू में हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक शुरू, 20 प्रतिशत तक की छूट

Medininagar (Palamu) : रिपब्लिक हुंडई वर्कशॉप ने अपने ग्राहकों के लिए हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक का आयोजन किया है. यह स्मार्ट केयर क्लिनिक आगामी 20 दिसंबर तक चलेगा. वर्कशॉप के मैनेजर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर तक चलने वाले इस कैंप में गाड़ियों की जांच व अन्य कार्यों में लेबर चार्ज पर 20 प्रतिशत और पार्ट्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.उन्होंने कहा कि वैल्यू एडेड सर्विस और आरएसए पर भी ग्राहकों को 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रिपब्लिक हुंडई वर्कशॉप समय-समय पर ग्राहकों को ऐसी फैसिलिटी उपलब्ध कराता रहता है. ताकि उन्हें हुंडई की गाड़ी चलाने में कोई असुविधा ना हो. कहा गया कि हुंडई अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए कृत संकल्पित है. इसे भी पढ़ें-आर्थिक">https://lagatar.in/why-does-the-central-government-refrain-from-disclosing-economic-development-figures/">आर्थिक

विकास के आंकड़ों को बताने से क्यों परहेज करती है केंद्र सरकार

पलामू वासियों से अपील

इसी कड़ी में हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक का आयोजन किया गया है.उन्होंने पलामू वासियों से अपील की है कि वे हुंडई स्मार्ट केयर क्लिनिक में आकर अपने वाहनों की जांच करा लें तथा कंपनी द्वारा दिए जा लेबर एडिट सर्विस एवं आरएसए पर जो छूट दी गयी है उसका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि रिपब्लिक हुंडई वर्कशॉप पलामू में बेहतर सेवा प्रदान कर रहा है. पलामू में यह वर्कशॉप खुलने से लोगों को काफी सुविधाएं मिल रही है.पहले लोगों को यह सुविधा पलामू में नहीं मिलती थी. इसके लिए उन्हें रांची जाना पड़ता था.मौके पर असिस्टेंट वर्कशॉप मैनेजर संजीव मिश्रा एवं कस्टम केयर मैनेजर दुर्गेश तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp