Search

मुझे दौड़ने का नशा है, बिहार की सड़कें अच्छी हैं : मिलिंद सोमन

Patna: पटना में हाफ मैराथन का आयोजन हुआ. इसमें देश भर के लगभग आठ हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने भी भाग लिया. मैराथन पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुआ. सुबह पांच बजे से 21 और 10 किलोमीटर की दौड़ शुरू हुई. इसका आयोजन युवा और खेल विभाग, कला और संस्कृति विभाग और एनसीसी ने किया था. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएम

मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया     

महिला वर्ग में उजाला बनी विजेता

दौड़ में शामिल अभिनेता मिलिंद सोमन ने कहा कि मुझे दौड़ने का नशा है. मैं कई मैराथन में शामिल हो चुका हूं. यहां पहली बार आया हूं. कहा कि बिहार की सड़कें अच्छी हैं. लोगों में जोश है. मैराथन का रूट अच्छा था. मिलिंद सोमन ने 10 किलोमीटर और स्वास्थ्य मंत्री ने 21 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया था. मैराथन में 21 किलोमीटर और दस किलोमीटर में 10 विजेता घोषित हुए. महिला वर्ग में रामपुर जिले की उजाला 21 किलोमीटर दौड़ में पहले स्थान पर रही. उजाला ने दो घंटे 17 मिनट में दौड़ पूरी की. पुरूष वर्ग के विजेता त्रिथपुन रहे. प्रथम विजेता को तीन लाख, दूसरे को डेढ़ लाख और तीसरे विजेता को एक लाख रुपए का इनाम मिला. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी

नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp