Search

मैं भी डॉक्टर हूं, जरूरत पड़ी तो सीमा में जाने को तैयार हूः डॉ इरफान

Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो झारखंड के डॉक्टर भी सीमा पर सेना की सेवा करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने सेना के शौर्य और प्राक्रम को सलाम किया और कहा कि सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है.   अस्पताल अलर्ट मोड पर : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं और खासकर झारखंड के कैंटोनमेंट एरिया में सभी अस्पताल में डॉक्टर 24×7 मौजूद रहेंगे. उन्होंने ऑक्सीजन, दवा, ऑर्थो डिपार्टमेंट को पूरी तरह तैयार रखने का निर्देश भी दिया है.   डॉक्टरों की सेवा के लिए तैयार : इरफान अंसारी ने कहा कि वह पहले एक डॉक्टर हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वह भी सीमा पर जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के डॉक्टर भी अपनी सेवा देने के लिए सीमा पर सेना के सेवा के लिए जाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp