दास ने राजभवन में भी पार्टी की नीतियों के अनुरूप गांव गरीब की चिंता कीः बाबूलाल मरांडी
लोकतंत्र का दूसरा मंत्र है लोक जागरण
लोकतंत्र का दूसरा मंत्र है लोकजागरण. हमें झारखंड को घुसपैठियों और धर्मांतरण कराने वाली ताकत से बचाना है. मैं मूलतः संगठन का कार्यकर्ता हूं और संगठन कार्य करने में मुझे खुशी मिलती है. भाजपा जनादेश का सम्मान करती है.जनता ने विधानसभा चुनाव में विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता एम्बेसडर बनकर संगठन और जनता के बीच कार्य करेंगे.फिट और फाइटिंग भाजपा बनाना है
हमें फिट और फाइटिंग भाजपा बनाना है. सदस्यता अभियान में लाखों लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. बीजेपी सभी धर्म संप्रदाय का सम्मान करती है लेकिन लोभ लालच के बल पर हो रहे धर्मांतरण को पार्टी नहीं बर्दाश्त करेगी. आज फिर से पीएफआइ जैसे संगठन सक्रिय हैं.संथाल परगना को टारगेट किया जा रहा. जबकि उनकी सरकार ने पीएफआइ और प्रतिबंध लगाए थे. राज्य सरकार अगर घुसपैठियों और अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो बीजेपी चुप नहीं बैठेगी.कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल पद का बार बार दुरुपयोग किया
भाजपा 6महीने तक राज्य की गठबंधन सरकार को वादे को पूरा करने उसके लिए नीति बनाने का समय देती है. सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं रहने पर पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी. रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल पद का बार बार दुरुपयोग किया.धारा 356के माध्यम से लोकतांत्रिक सरकार को भंग करने का पाप किया. इसे भी पढ़ें -रिटायर">https://lagatar.in/retired-players-have-come-to-bat-on-bjps-pitch-supriyo-bhattacharya/">रिटायरखिलाड़ी भाजपा के पिच पर बैटिंग करने आए हैं: सुप्रियो भट्टाचार्य [wpse_comments_template]
Leave a Comment