Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छोटा हो या बड़ा हर दल अपनी जमीन मजबूत करने में जुटा है. इसी क्रम में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी दौरे पर हैं. वे अपने समर्थकों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या साझा कर रहे हैं. साथ ही अगली विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से एकजुट रहने की अपील भी कर रहे हैं. दरअसल मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पार्ट-तीन कर रहे हैं. इस दौरान वह पटना से गया जा रहे थे. इसी बीच मसौढी में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
इस दौरान मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोग से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बिहार का अगला उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं. उसके बाद आपलोग हमको ऐसे ही माला पहनाना. उन्होंने महिलाओं से कहा कि इस बार सरकार अपनी बनेगी. हम उपमुख्यमंत्री बनेंगे. जो समस्या आपलोगों का होगा उसे दूर किया जाएगा. इसलिए एकजुट होकर रहिये. वहीं मुकेश के इस बयान के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं.
वैसे तो बिहार में चुनाव की तारीख भी अभी नहीं घोषित हुई है, लेकिन वीआईपी ने अभी से अपना इरादा बताना शुरू कर दिया है. हालांकि इसे तेजस्वी यादव के ऊपर दवाब डालने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है. बता दें कि वे अभी महागठबंधन के साथ ही हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी वे महागठबंधन में थे. वैसे बिहार में महागठबंधन घटक के सबसे बड़े दल राजद और अन्य दलों की तो अब तक सीट शेयरिंग को लेकर भी कोई बात नहीं हुई है. लेकिन मुकेश सहनी ने पद को लेकर इच्छा जता दी है.
इसे भी पढ़ें – अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी पर रोक…पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3