Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि यहां बहुत सारे लोग गुजरात, महाराष्ट्र, असम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और ओडिशा से वोट मांगने आएंगे. लेकिन मुझे समझ में नहीं आता कि ये लोग इतनी दूर से यहां क्यों आते हैं. फिर कहा कि आज व्यापारियों की जमात आदिवासी, दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के साथ राजनीति कर रही है. सीएम मंगलवार को चंदनक्यारी से झामुमो उम्मीदवार उमाकांत रजक और निरसा से अरूप चटर्जी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव में नजर आ रहे हैं. चुनाव के बाद कभी नजर नहीं आएंगे.
इसे भी पढ़ें –खड़गे ने कहा, बंटेंगे तो कटेंगे…आतंकी वाली भाषा….योगी ने रजाकारों का जिक्र कर खड़गे परिवार का पुराना जख्म कुरेदा
चुनाव के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें
सीएम ने कहा कि यह चुनाव का महापर्व है. पांच साल में एक बार आता है. लोकतंत्र का सबसे मजबूत पर्व है. महागठबंधन सरकार के पक्ष में मतदान कर इसे और मजबूत बनाइए.
सबसे ज्यादा भाजपा ने ही किया शासन
सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में सबसे अधिक समय तक भाजपा ने ही शासन किया. इन लोगों ने लोगों को राशन कार्ड के लिए रोड पर भाग भगाकर मरने को मजबूर कर दिया. 2019 से पहले किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने लगे. इन सभी को बचाने के लिए हमलोगों ने संकल्प के साथ काम किया है. आज मंईंया सम्मान योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपया जा रहा है. पांच साल के अंदर आपके खाते में एक लाख रुपया पहुंचा देंगे. दिसंबर से यह राशि बढ़कर 2500 रुपए हो जाएगी. जितने भी लोगों पर बिजली का केस चल रहा है. सभी केस को वापस कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –कमलेश को बेल देने से ED कोर्ट का इंकार
Leave a Reply