Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं. पर अब तक उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मोदी जी से मिलने की हसरत थी. पर किस्मत ने हमशक्ल से मिला दिया! चेहरे वही थे, बस वादे थोड़े कम थे. फिर भी दिल खुश हुआ. कभी-कभी कॉपी भी ओरिजिनल से ज्यादा प्यारी लगती है! यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई हमशक्ल हैं, जो अक्सर भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं.
*"मोदी जी से मिलने की हसरत थी... किस्मत ने हमशक्ल से मिला दिया!"*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) June 20, 2025
चेहरे वही थे, बस वादे थोड़े कम थे 😄
फिर भी दिल खुश हुआ...
*कभी-कभी कॉपी भी ओरिजिनल से ज्यादा प्यारी लगती है!*
*— डॉ. इरफान अंसारी*
मंत्री, झारखंड सरकार
(स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति व आपदा प्रबंधन विभाग)… pic.twitter.com/k3zXr0scFQ
Leave a Comment