Jamshedpur: ‘ यह शहर मुझे बहुत पंसद है, बिल्कुल चंडीगढ की तरह . यहां के लोग और यहां का खाना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.’ यह कहना है पीजीटीआई के शीर्ष गोल्फर करनदीप कोचर का. करनदीप यहां टाटा स्टील द्वारा आयोजित किए जा रहे टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2021 का हिस्सा बनने के लिए आए हुए हैं. आज मंगलवार को उन्होंने अपने अभ्यास से कुछ समय निकालकर गोल्फ और जमशेदपुर के प्रति अबतक का अपना अनुभव साझा किया. करनदीप कोचर मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं..
जी मिल्खा सिंह मेरे आदर्श
करनदीप बताते हैं कि चंडीगढ़ शहर में गोल्फ को लेकर युवाओं के बीच काफी क्रेज है. इसके पीछे की वजह वहां से गोल्फ के निकले बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्ही युवाओं में से एक मैं भी इस खेल को देखते हुए ही बड़ा हुआ हूं. मैं जी मिल्खा सिंह को अपना आर्दश मानता हूंं,. उनके ही खेल को देखते हुए मैंने गोल्फ खेलने की ठानी. आज गोल्फ ओल्पिक में भी शामिल है लेकिन जितना बेहतरीन माहौल गोल्फ खेलने के लिए चंडीगढ़ मे मिलता है वो वाकई शानदार है.
टाटा स्टील लगातार गोल्फ के लिए तैयार कर रहा है बेहतरीन प्लेटफॉर्म
जमशेदपुर शहर के बारे में बात करते हुए करनदीप बोलते हैं कि टाटा स्टील लगातार शहर में गोल्फ को बढ़ावा दे रही है. इस तरह के आयोजन से शहर के युवाओं को भी खेलने का अच्छा अवसर मिलेगा. जेआरडी स्पोर्टस कैंपस में भी अब गोल्फ का मैदान तैयार किया गया है जो शहर में गोल्फ सीखने वालों के लिए काफी मददगार साबित होगा. शहर के ही दो खिलाड़ी कु्रश हिरजा और करण टांक भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं जो मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. जिस तरह से टाटा स्टील गोल्फ को बढ़ावा दे रही है, उससे आने वाले दिनों में इस शहर से भी गोल्फ के क्षेत्र में बेहतरीन खिलाड़ी निकलेंगे.