मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे
योग्यता के अनुसार आरक्षण दिया जाए
संघर्ष मोर्चा ने कहा कि रिक्त पदों पर योग्यता अनुसार आरक्षण दिया जाए, इपीएफओ में शामिल किया जाय और बीमा का लाभ दिया जाय. साथ ही सेवानिवृत्त के पश्चात पेंशन लागू की जाए एवं सेवानिवृत्त की उम्र 65 वर्ष की जाय. ममता देवी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं अपनी आंगनबाड़ी की बहनों की हर समस्या से साथ खड़ी हूं. मैं भी इन्हीं के बीच से उठकर आई हूं. मैं इनके मानदेय में वृद्धि और उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगी. मौके पर जयंती देवी, अमरावती देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, माधुरी देवी और सुलोचना कुमारी सहित कई सेविका मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएममोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्ट राइफल और पी90 सबमशीन गन [wpse_comments_template]

Leave a Comment