Search

मैं आंगनबाड़ी की बहनों की हर समस्या से साथ खड़ी हूं : ममता देवी

Ramgarh: झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ विधायक ममता देवी से मुलाकात की. विधायक को उन्होंने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि सेविका और सहायिका इतने दिनों से सेवा दे रही हैं, लेकिन उन्हें आज तक स्थायीकरण नहीं किया गया है. मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए अपनी मांगें रखी. उन्होंने कहा कि सेविका एवं सहायिका को स्थायीकरण किया जाए और मासिक मानदेय में वृद्धि की जाय. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-hold-a-review-meeting-at-4-30-pm-today-regarding-the-situation-of-corona-in-the-country/">पीएम

मोदी देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज शाम साढ़े चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे          

योग्यता के अनुसार आरक्षण दिया जाए

संघर्ष मोर्चा ने कहा कि रिक्त पदों पर योग्यता अनुसार आरक्षण दिया जाए, इपीएफओ में शामिल किया जाय और बीमा का लाभ दिया जाय. साथ ही सेवानिवृत्त के पश्चात पेंशन लागू की जाए एवं सेवानिवृत्त की उम्र 65 वर्ष की जाय. ममता देवी ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं अपनी आंगनबाड़ी की बहनों की हर समस्या से साथ खड़ी हूं. मैं भी इन्हीं के बीच से उठकर आई हूं. मैं इनके मानदेय में वृद्धि और उनकी सभी जायज मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगी. मौके पर जयंती देवी, अमरावती देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, माधुरी देवी और सुलोचना कुमारी सहित कई सेविका मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्‍ट राइफल और पी90 सबमशीन गन 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp