Search

छात्रों के झारखंड बंद को मेरा समर्थन : लोबिन हेंब्रम

  • बिरसा मुंडा के सपनों को भूल गए हैं उनको श्रद्धांजलि देनेवाले नेता
Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने छात्र आंदोलनकारियों के 10 और 11 जून के झारखंड बंद को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे इनके समर्थन में सड़क पर भी उतरेंगे. शुक्रवार को अपने आवास में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा की पुण्यतिथि पर तमाम नेता उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, लेकिन उनके सपनों को भूल गए हैं. आज उनके वंशजों के पास कोई भी खतियानी जमीन नहीं है, लेकिन सरकार को इसकी परवाह नहीं है.

सीएनटी और एसपीटी एक्ट का उल्लंघन हो रहा

सीएनटी और एसपीटी एक्ट भगवान बिरसा के ही आंदोलन का नतीजा है. लेकिन उसी का उल्लंघन हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट का सख्ती से पालन होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि यह विडंबना है कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए भी स्थानीय लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें – राज्यपाल,">https://lagatar.in/parties-and-organizations-including-governor-cm-minister-paid-tribute-to-birsa-munda/">राज्यपाल,

सीएम, मंत्री समेत दलों- संगठनों ने बिरसा मुंडा को किया नमन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp