Ranchi: केंद्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मैं हरियाणा में स्टार प्रचारक था. शुरू से ही भाजपा की जीत तय थी. वे मंगलवार को रांची में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने माई भारत के बैनर तले विकसित भारत 2047 के युवा कांक्लेव का उद्घाटन किया. कहा कि युवा विकसित भारत के लिए जुट जाएंगे. इससे पहले उन्होंने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इसके बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पौधारोपण भी किया. रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा में मजबूत सरकार बना रहे हैं. पूरे देश में गुड गर्वनेंस और डेवलपमेंट ही दो एजेंडे चलने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें – हरियाणा में 48 सीटों पर जीत के साथ फिर भाजपा की नायब सरकार, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें…
[wpse_comments_template]