Saraikela: भाजपा की सूची शनिवार की शाम जारी होते ही भाजपा के नेताओं में भगदड़ मच गई. एक ओर पोटका से दो बार विधायक रही मेनका सरदार ने जहां पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा दे दिया, वहीं दूसरी ओर चंपाई सोरेन के पार्टी में आने और सरायकेला से चुनाव लड़ने की आशंका के बाद खुद को खरसावां से प्रत्याशी बनाने की मांग करने वाले पार्टी के कद्दावर और दो बार सरायकेला से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने भी पार्टी से बगावत करते हुए झामूमो से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. वे शाम में ही सूची में अपना नाम नहीं देख भड़के हुए थे.
रात करीब 10 बजे अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से विचार विमर्श करने के उपरांत शुभम संदेश को दूरभाष पर फोन कर गणेश महाली ने कहा कि वे झामुमो की टिकट पर सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. उनका झामुमो के आला नेताओं से बात पक्की हो चुकी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस पार्टी का 25 वर्षों से झंडा ढोया वो आज दूसरे दलों की राह पर (परिवारवाद) चल पड़ी है. ऐसे में मैंने अपने शुभचिंतकों और समर्थकों के सम्मान के लिए झामुमो से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. यहां की जनता की यही मांग है.
इसे भी पढ़ें – बाबूलाल का राहुल पर तंज, कहा – आपकी आंखों के सामने सब हो रहा और आप चुप हैं
[wpse_comments_template]