के चिकित्सकों का कीर्तिमान: हृदय रोग से ग्रसित 14 वर्षीय बच्ची के वाल्व की सफल सर्जरी आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर इस वार्ता में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि 781 जनजातियों को एक साथ एकजुट किया जाए. सभी जनजाति समाज में अलग-थलग पड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जनजातियां समाज हैं, उनको एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि निश्चित ही धर्मकोड आदिवासी समाज को मिलेगा, साथ ही कहा कि मैं इस बात को अपने मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री के समक्ष रखूंगा और प्रयास करुंगा जल्द से जल्द आदिवासी धर्म कोड की मांग पूरी हो. आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ राजा ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं इस बात को अपने पार्टी फोरम में अवश्य रखूंगा.
इनकी रही उपस्थिति
गीताश्री उरांव, भारतीय अखिल आदिवासी विकास परिषद के सह अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष अभय भूट कुंवर, डॉ बिरसा उरांव, रामदेव लोहरा, कल्पना मवाडी, संतोष नेताम, अरुण पटेल, विश्वनाथ मवाड़ी मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल थे. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-weather-report-did-not-get-doppler-radar-for-weather-forecast/38264/">झारखंडको मौसम पूर्वानुमान के लिए नहीं मिला डॉप्लर रडार, दूसरे केंद्रों से मिलती है जानकारी
Leave a Comment