Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नेमरा में सीएम के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा कर भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के निर्माता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन ने पूरे राज्य को शोकाकुल कर दिया है.
गांव की गलियों में गमगीन चेहरों के बीच, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता की अंतिम रस्मों और पूजा-पाठ में डूबे हुए थे. एक बेटे के रूप में, वे हर परंपरा को पूरी श्रद्धा और धैर्य से निभा रहे थे, ऐसा दृश्य, जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाए.
हर दुख में आपके हनुमान बनकर खड़ा रहूंगा" — डॉ. इरफान अंसारी की भावुक प्रतिज्ञा*
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) August 12, 2025
नेमरा गांव आज भी शोक के सन्नाटे में डूबा हुआ था। झारखंड के निर्माता और दिसोम गुरु, आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन ने पूरे राज्य को शोकाकुल कर दिया है। गांव की गलियों में गमगीन चेहरों के बीच,… pic.twitter.com/dcTafovaIo
सर मैंने आपको कभी इस रूप में नहीं देखा
डॉ इरफान अंसारी ने आगे लिखा कि सफेद वेश-भूषा में, चेहरे पर अपार दुख और आंखों में अपने पिता की यादें. इस रूप में उन्हें देखकर मेरी भी आंखें नम हो गईं. भर्राए स्वर में मैनें कहा कि सर, मैंने आपको इस रूप में कभी नहीं देखा.
ऊपर वाले से दुआ करता हूं कि यह वेश-भूषा किसी को ना पहननी पड़े. उस क्षण जैसे उनकी भावनाओं का सैलाब फूट पड़ा. वे हेमंत सोरेन के पास बढ़े और पूरे दिल से बोले कि हेमंत सोरेन जी हमारे राम से भी बढ़कर हैं और मैं उनका हनुमान हूं. हर दुख में चट्टान की तरह उनके साथ खड़ा रहूंगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment