Search

बुधवार को बताऊंगा, आपदा में हमने कैसे व्यवस्था चलायी, विपक्ष वॉकआउट न करे, मेरी बातों को पूरा सुनें : मुख्यमंत्री

Ranchi : झारखण्ड विधानसभा में मंगलवार को दूसरी पाली में पर्यटन, कला संस्कृति, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के बजट 2022-23 के लिए लाये विपक्ष के कटौती प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने विपक्ष से कहा कि मैं अपनी बातों को बुधवार को सदन में रखूंगा. मैं सदन को बताऊंगा कि किस तरह पिछले 2 साल में आपदा के समय हमने व्यवस्था को चलायी. कृपया कर विपक्ष के हमारे साथी कल सदन का वॉकआउट ना करें. यह आग्रह वे मुख्यमंत्री आज (मंगलवार) को ही कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/modi-cabinet-seals-the-merger-of-all-three-mcds-in-delhi-then-mayor-will-be-more-powerful-than-cm/">दिल्ली

में तीनों MCD के विलय पर मोदी कैबिनेट ने लगायी मुहर, तो CM से पावरफुल होगा मेयर

वॉकआउट नहीं करने का भरोसा दिलाया - अमर बाउरी 

इसपर विपक्ष की तरफ से बोल रहे अमर कुमार बाउरी ने कहा कि  मुख्यमंत्री जी, कल किसने देखा है. हालांकि बाद में अमर बाउरी ने कल सदन से वॉकआउट नहीं करने का भरोसा सीएम को दिलाया. इसे भी पढ़ें - अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-will-do-politics-of-up-not-for-delhi-left-azamgarh-lok-sabha-seat-azam-khan-also-left-mp-post-will-remain-mla/">अखिलेश

दिल्ली की नहीं, यूपी की राजनीति करेंगे, आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ी, आजम खान ने भी सांसदी छोड़ी, विधायक रहेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp