Search

IAS कंपनी या निगम नहीं चला सकता, पर BJP के नेता सब चला सकते हैं !

S Rohit IAS">https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Administrative_Service">IAS

जहाज नहीं उड़ा सकता.  बोर्ड-निगम नहीं चला सकता. रेल नहीं चलवा सकता. कोयला, बिजली, तेल नहीं बेच सकता. पर, हिस्ट्री ग्रेजुएट RBI का गवर्नर हो सकता है. Entire political science वाला आदमी विदेश, अर्थ, रक्षा, धर्म सबका विशेषज्ञ हो सकता है. हर मुद्दे पे मन की बात कह सकते हैं. दो बैल, 2 गाय के गोबर के गैस को कैन में भरकर खेत मे पंप चला सकते हैं. नाली के गैस से चाय बना सकते हैं. बादलों के पीछे प्लेन को रडार से छुपा सकते हैं. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/two-ips-of-dg-and-adg-rank-of-jharkhand-will-go-on-central-deputation/27507/">झारखंड

के डीजी और एडीजी रैंक के दो आईपीएस जाएंगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
फॉरेन सर्विसेस के लिए आईएफएस की Specialised service बनाई गई है. फारेस्ट के लिए forest सर्विसेस है. इकनोमिक मानलों के लिए Indian">https://www.ies.gov.in/">Indian

Economic services है. पुलिस मामलों के लिए आईपीएस होता है. Revenue से जुड़े मामलों के लिए IRS सर्विसेज है. इंजीनियरिंग फील्ड के लिए Specialised IES है. टेलीकॉम सेक्टर के लिए Telecom services था. आपको किसने मना किया कि किसी इंडियन इकॉनोमिक सर्विसेज के रिटायर्ड अधिकारी को वित्त मंत्री बना देते. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को रेल मंत्री बना देते. और तो और कई वित्त-कानून-प्रशासन के अनुभवी किसी को प्रधानमंत्री बनवा देते. खाद बनाने, जहाज उड़ाने के लिए अपने कौन सी Specialised सर्विसेज बनाई. यह भी देखें -  IAS नहीं चला सकते कंपनीज, लेकिन भाजपा का पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ">https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/en/home/">

ONGC चला सकता है. शाज़िया इल्मी BEL चला सकती है. इसके अलावा गुजरात IT Cell के कन्वेनर राजिका कचेरिया, गुजरात BJP की अशिफ़ा खान, ओडिशा से BJP के MLA कैंडिडेट सुरमा पाढ़ी और बिहार के पूर्व MLC किरण घई को CCIL, HPCL, BHEL, और NALCO के बोर्ड में शामिल किया गया. इनके पास कौन सी कंपनी चलाने का अनुभव था. IAS को हटा कर अपने कार्यकर्ताओं को उनकी जगह देश चलाने की जिम्मेदारी देना कहां का राष्ट्रवाद है. कल को कहा जाएगा कि आइपीएस पुलिसिंग नहीं कर सकता. उसके लिए जीन्स पहने मास्क वाले स्पेशल नकाबपोशों की जरूरत है. सेना के जवान के बदले भाड़े के सिपाही बेहतर जंग लड़ेंगे भारत माता के लिए. इसे भी पढ़ें - बाबूलाल">https://lagatar.in/hearing-begins-in-vidhan-sabha-against-babulal/27518/">बाबूलाल

के खिलाफ दल-बदल मामले की विधानसभा में सुनवाई शुरू
डिस्क्लेमरः ये लेखक के निजी विचार हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp