IAS केके पाठक को केंद्र में मिली जिम्मेदारी, कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव बने

Patna : 1990 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में बिहार राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कार्यरत केशव कुमार पाठक (केके पाठक) को केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया है. इससे पहले केके पाठक बिहार शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव (ACS) के तौर पर काम कर चुके हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के कई ठोस कदम उठाये थे. शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती हो या स्कूलों में अनुशासन, उन्होंने कई कड़े फैसले लिये. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया, जिसमें बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अफसर केके पाठक का भी नाम शामिल है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केके पाठक को मंत्रिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल से ही केके पाठक के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा हो रही थी. शिक्षा विभाग में एसीएस रहने के दौरान वे कुछ समय के लिए छुट्टी पर भी चले गये थे, जिसके बाद यह अटकलें और तेज हो गयी थीं. हालांकि, बाद में उन्हें बिहार में राजस्व बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया. केके पाठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी अधिकारी भी माना जाता है.
Leave a Comment