Ranchi : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके सोन और आराधना पटनायक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने दोनों आईएसएस को दिल्ली जाने के लिए एनओसी दे दिया है. दोनों अधिकारियों ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए राज्य सरकार को आवेदन दिया था. केके सोन अभी भू-राजस्व विभाग के प्रधान सचिव हैं. वहीं आराधना पटनायक वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव हैं. इसे भी पढ़ें – डीपीएस">https://lagatar.in/dps-ranchi-children-qualified-for-national-olympiad/">डीपीएस
रांची के बच्चों ने क्वालिफाई किया नेशनल ओलंपियाड [wpse_comments_template]
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे आईएएस केके सोन और आराधना पटनायक

Leave a Comment