Search

मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और अन्य की कोर्ट में लगाई हाजिरी

Ranchi: मनरेगा घोटाला मामले में आरोपी आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह ने पीएमएलए की विशेष कोर्ट में हाजिरी लगाई. कोर्ट ने जमानत की सुविधा देते हुए निर्धारित तिथि पर शसरीर उपस्थित होने की शर्त रखी थी, जिसे पूरा करते हुए तीनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें -CG">https://lagatar.in/cg-two-naxalites-killed-in-an-encounter-with-security-forces-in-kondagaon-narayanpur-ak-47-recovered/">CG

: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, AK-47 बरामद
28 माह जेल में रहने के बाद मिली थी जमानत
बता दें कि पूजा सिंघल को 28 माह जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी. इस मामले में ईडी ने मई 2022 में कार्रवाई की थी, जिसमें पूजा सिंघल, उनके पति और सीए सुमन कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकाने से 19 करोड़ 31 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे.
एसीबी ने पहले की थी कार्रवाई इस मामले में एसीबी ने पहले कार्रवाई करते हुए 16 केस दर्ज किए थे, जिसके बाद ईडी ने 2022 में मामला अपने हाथ में लिया था. पूजा सिंघल समेत 7 आरोपी इस मामले में शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -सुखदेव">https://lagatar.in/piles-of-garbage-in-sukhdev-nagar-garbage-in-drains-people-troubled-by-the-smell-danger-of-disease/">सुखदेव

नगर में गंदगी का अंबार, नालों में कचरा, लोग बदबू से परेशान, बीमारी का भी खतरा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp