Search

IAS पूजा सिंघल मामला: सीबीआई कर सकती है पूरे मामले की जांच, ईडी ने सीबीआई मुख्यालय को लिखा पत्र

Ranchi : मनरेगा घोटाले मामले में ईडी ने दो दिनों तक आईएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान 19.31 करोड़ रूपया बरामद हुए. जानकारी के मुताबिक ईडी को संदेह है कि पूजा सिंघल ने जिलों में उपायुक्त रहने के दौरान कई अनियमितताएं की है. ईडी की छापेमारी में यह स्पष्ट हुआ कि पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति बनाने से संबंधित मामला भी सामने आ रहा है. पूजा सिंघल के मामले को भ्रष्टाचार के एंगल पर भी जांचने की आवश्यकता है.इसे देखते हुए ईडी ने सीबीआइ मुख्यालय से इस संबंध में पत्राचार किया है. इसे भी पढ़ें-खबर">https://lagatar.in/effect-of-news-many-officers-including-sdm-met-the-victims-families-late-at-night-in-bokaro305364-2/">खबर

का असर: बोकारो में देर रात पीड़ित परिवारों से मिले एसडीएम समेत कई अधिकारी

 सीबीआई जांच की अनुशंसा

ईडी ने अनुशंसा की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम करेगी तो कई और खुलासे होंगे. यह तंत्र सीबीआइ के पास ही है. ईडी तो सिर्फ मनी लांड्रिंग के एंगल पर ही जांच कर रहा है. ईडी की अनुशंसा के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस प्रकरण में सीबीआइ पूरे मामले की जांच कर सकती है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp