Search

IAS पूजा सिंघल प्रकरण : प्रेम प्रकाश के करीबियों से ईडी करेगी पूछताछ!

Ranchi : सस्पेंड आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में चल रही ईडी की कार्रवाई अब अवैध खनन, अवैध परिवहन से लेकर राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग तक पहुंच गई है. प्रेम प्रकाश से ईडी की टीम पिछले चार दिनों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश के परिवार में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी आय में अचानक बढ़ोतरी हो गई है. वैसे करीबियों से भी ईडी की टीम पूछताछ करने के लिए उनकी लिस्टिंग कर रही. पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/punjab-bhagwant-mann-reduced-security-of-424-vips-including-akal-takht-jathedar-shahi-imam-dera-ke-mukhi-adgp-singer-musewala/">पंजाब

: भगवंत मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार, शाही इमाम, डेरे के मुखी, ADGP, सिंगर मूसेवाला समेत 424 VIPs की सुरक्षा घटा दी 
इसे भी पढ़ें - जून">https://lagatar.in/box-office-will-be-hot-in-june-8-films-will-be-released-back-to-back/">जून

में बॉक्स ऑफिस का बढ़ेगा पारा, Back-To-Back 8 फिल्में होंगी रिलीज

प्रेम प्रकाश से ईडी कर रही पूछताछ

पूजा सिंघल प्रकरण की जांच कर रही ईडी टीम ने प्रेम प्रकाश से लगातार पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक बीते दो सालों में प्रेम प्रकाश ने कहां-कहां से अवैध कमायी की, इसकी हिस्सेदारी किसे किसे दी, इस पर जांच की जा रही है. इसके अलावा ट्रांसफर पोस्टिंग के रुपये कहां-कहां पहुंचते हैं, कौन कितना लेता है, कैसे डीलिंग होती है, सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां ईडी ले रही है. इसे भी पढ़ें - रघुवर">https://lagatar.in/raghuvar-is-seeing-the-jail-gate-in-his-dream-and-is-doing-galatharai-on-social-media-saryu-rai/">रघुवर

को सपने में जेल गेट दिख रहा और लगुए-भगुए सोशल मीडिया पर गलथेथरई कर रहे- सरयू राय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp