Ranchi : मनरेगा घोटाला की अभियुक्त IAS पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा ने रांची PMLA कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने के लिए याचिका दायर की है.दोनों आरोपियों की याचिका पर अब अगली सुनवाई 12 जून को होगी. IAS पूजा सिंघल ने बेटी की नामांकन के लिए अमेरिका जाने की अनुमति मांगी है. उनकी याचिका पर ED अब अपना जवाब दाखिल करेगी.
बता दें कि लगभग 28 माह जेल में रही पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले 6 मई को ईडी ने पूजा सिंघल पति अभिषेक झा और CA सुमन कुमार सिंह के कई ठिकाने पर छापेमारी की थी. उस छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकाने 19.31 करोड़ रुपए ईडी ने बरामद किये थे.