सिंघल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - आम">https://lagatar.in/emi-burden-increased-on-common-man-5-banks-increased-interest-rate/">आम
आदमी पर बढ़ा EMI का बोझ, 5 बैंकों ने बढ़ायी ब्याज दर
पति अभिषेक झा से हुई थी पूछताछ
ईडी ने दो दिन आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ की. पूछताछ ईडी के एयरपोर्ट स्थित ऑफिस में की गई है. पति ने सीए सुमन कुमार के आमने सामने बैठाकर पूछताछ की थी. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-issued-notice-to-commercial-vehicle-owners-said-submit-paper-for-election-work/">रांचीडीसी ने व्यवसायिक वाहन मालिकों को जारी किया नोटिस, कहा- चुनाव कार्य के लिए करें पेपर जमा
बरामद करोड़ों रुपये के स्रोत के बारे में नहीं बता पाये सुमन कुमार
इडी की पूछताछ में सीए सुमन कुमार बरामद करोड़ों रुपये के स्रोत के बारे में नहीं बता पाये थे. उसके बाद शनिवार की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया. विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने इडी के आवेदन पर विचार करने के बाद आरोपी को पांच दिनों की रिमांड पर लेने की स्वीकृति दी. साथ ही 12 मई को पेश करने को कहा. इडी की ओर से विशेष पीपी बीएमपी सिंह ने 10 दिनों के लिए रिमांड की मांग की थी. देर रात ईडी ने सीए सुमन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया. बता दें कि सीए के घर और दफ्तर के पते पर दर्जन भर से ज्यादा कंपनियां निबंधित हैं. सीए सुमन के भाई पवन कुमार सिंह कई कंपनियों में निदेशक हैं. इसे भी पढ़ें - LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-got-good-response-subscribed-3-times-policy-holders-bid-6-times-more/">LICIPO को मिला अच्छा रिस्पांस, 3 गुना हुआ सब्सक्राइब, पॉलिसी होल्डर्स ने 6 गुना अधिक लगाई बोली
जारी निवेश संबंधी जानकारियां आयी सामने
जानकारी के मुताबिक आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के बूटी मोड़ स्थित सोनाली अपार्टमेंट से 17.49 करोड़ कैश बरामद हुआ था. इसके अलावा डंगरा टोली स्थित ईस्टर्न मॉल में मौजूद सुमन कुमार के ऑफिस से 29.70 लाख रुपया मिला है. गौरतलब है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत जांच के दौरान जूनियर इंजीनियर राम विनोद सिन्हा ने बताया था कि खूंटी जिला प्रशासन मनरेगा में 5% कमीशन लेता था. साल 2007 से 2013 के बीच पूजा सिंघल डीसी के रूप में चतरा, खूंटी और पलामू में पदस्थापित थीं. इस दौरान उन पर कई वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप लगे थे. इसी दौरान पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक के खाते में 1.43 करोड़ नगद भी जमा हुए थे. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/8-congress-mlas-will-meet-the-high-command-on-may-14-irfan-said-many-party-mlas-are-angry-with-the-working-style-of-the-government/">कांग्रेसके 8 विधायक 14 मई को आलाकमान से करेंगे मुलाकात, इरफान ने कहा- पार्टी के कई विधायक सरकार की कार्यशैली से है नाराज
एलआईसी में निवेश के बारे में भी मिली जानकारी
जानकारी मिली है कि पूजा सिंघल ने साल 2005 से 2013 के बीच एलआईसी की 13 पॉलिसी खरीदी थी. बतौर प्रीमियम 80.81 लाख रुपए जमा किये थे, लेकिन पॉलिसी मेच्योर होने से पहले ही पूरे पैसे निकाल लिए थे. उस समय उन्हें 84 लाख मिले थे. पूजा सिंघल ने साल 2015 से 2017 के बीच चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार और उनकी अलग-अलग कंपनियों में अलग-अलग समय में 16.57 लाख रुपये भी ट्रांसफर की थी. इसे भी पढ़ें -जातीय">https://lagatar.in/tejashwi-announces-for-the-demand-of-caste-census-will-travel-on-foot-from-patna-to-delhi/">जातीयजनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी का ऐलान, पटना से दिल्ली तक करेंगे पैदल यात्रा [wpse_comments_template]

Leave a Comment