Search

IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक नहीं रिजवान करेगा कोर्ट में पल्स अस्पताल का प्रतिनिधित्व

Ranchi: रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी रिजवान नजीर करेगा. इसकी अनुमति कोर्ट ने दे दी है. जिसके बाद अब यह तय हो गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रहे ट्रायल के दौरान पल्स अस्पताल के प्रतिनिधि के तौर पर रिजवान नजीर ही अदालत में उपस्थित रहेगा. सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट को यह बताया गया कि कंपनी के निदेशक मंडल की 31 जुलाई 2024 को आयोजित बैठक में पारित प्रस्ताव के माध्यम से यह निर्णय लिया गया है कि पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व रिजवान नजीर करेगा. दरअसल मेसर्स पल्स संजीवनी हेल्थकेयर की ओर से यह याचिका दाखिल की गई थी कि अभिषेक झा की जगह उस व्यक्ति को कोर्ट की कार्यवाही के शामिल होने की अनुमति दी जाए, जिसे कंपनी ने नियुक्त किया है. जिसपर ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने कड़ा विरोध किया. बता दें कि वरीय IAS अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बरियातू रोड स्थित पल्स अस्पताल को ईडी ने आरोपी बनाया है. पल्स अस्पताल के लिए जमीन खरीदने के लिए पंचवटी बिल्डर को 3 करोड़ रुपए नकद दिया गया था. इसलिए कंपनी को भी अभियुक्त बनाया गया है. इसे भी पढ़ें -भारत">https://lagatar.in/ndias-passport-ranking-at-148th-position-congress-attacks-modi-government/">भारत

की पासपोर्ट रैंकिंग 148वें पायदान पर, कांग्रेस मोदी सरकार पर हुई हमलावर…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp