Search

रांची के रहने वाले असम-मेघालय कैडर के IAS राजेश प्रसाद का निधन, राजेश ठाकुर ने जताया शोक

Ranchi: रांची के रहने वाले असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ नौकरशाह (IAS) राजेश प्रसाद का रविवार को कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य समस्याओं के चलते निधन हो गया. उनके निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, `अत्यंत दुखद समाचार`. राजेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा, `प्रिय मित्र रांची का लाल आसाम में प्रधान सचिव पद पर कार्यरत भाई राजेश प्रसाद के निधन के खबर से स्तब्ध हूं. दोस्त ऐसे धोखा देगा कभी सोचा न था. जब भी रांची आता जरूर फोन करता था. और आज बिना बताए दुनिया से चला गया! क्या करूं,कुछ समझ में नहीं आ रहा!

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक, IAS राजेश प्रसाद 52 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटा है. एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, असम सरकार के प्रधान सचिव प्रसाद का दोपहर करीब ढाई बजे निधन हो गया.` वह झारखंड के निवासी थे और असम-मेघालय कैडर के 1996 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रसाद प्रधान सचिव के रूप में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बता दें की प्रसाद रांची के किशोरगंज इलाके के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता यहीं रहते हैं. जानकारी के मुताबिक राजेश प्रसाद का अंतिम संस्कार गुवाहाटी में सोमवार को होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp