Ranchi : खूंटी में आईआईटी छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न मामले में जेल भेजे गये खूंटी एसडीएम सैय्यद रैयाज अहमद सस्पेंड हो गये हैं. आईएएस के निलंबन की अनुमति सीएम हेमंत सोरेन ने दे दी है. लगातार मीडिया ने बुधवार रात को खबर प्रकाशित किया था कि मुख्यमंत्री के पास आईएएस के सस्पेंशन की फाइल पहुंच गई है. एक-दो दिन में यौन शोषण के मामले में जेल भेजे गये आईएएस को सस्पेंड कर दिया जायेगा. पढ़ें – साहिबगंज : समर अभियान के तहत घरों के सर्वे में तेजी लाने का डीडीसी ने दिया निर्देश
इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ : कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में गिरा पेड़, लंच कर रहे एक बच्चे की मौत, 13 जख्मी
यौन उत्पीड़न मामले में मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था
बता दें कि इंटर्नशिप करने के लिए खूंटी आयी एक छात्रा के साथ आईएएस सैय्यद रियाज अहमद पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एसडीएम पर आरोप है कि उसने डिनर पार्टी के दौरान अकेले में पाकर आईआईटी छात्रा से छेड़छाड़ की. गिरफ्तारी के बाद एसडीएम को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
इसे भी पढ़ें – शादी से पहले पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने शिव-पार्वती का लिया आशीर्वाद, 9 जुलाई को लेंगे सात फेरे
Leave a Reply