Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज भवन में गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल ने अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया.
राज्य के विकास के लिए काम करने का आह्वान
राज्यपाल ने कहा कि 15 नवंबर, 2000 को झारखंड राज्य का सृजन हुआ. लेकिन राज्य के विकास के लिए बहुत कार्य करने होंगे. उन्होंने अधिकारियों को राज्य की जनजातीय आबादी के उत्थान के प्रति विशेष संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी.
प्रशिक्षु अधिकारियों ने साझा किए अपने अनुभव
राज्यपाल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए झारखंड में प्रशिक्षण के दौरान मिले अवसरों और सीख पर चर्चा की.