Search

IAS विनय चौबे के करीबियों ने 2006 से 2021 के बीच 4 डीड से की संपत्ति की खरीद-बिक्री

Vinit Abha Upadhyay

Ranchi  :  झारखंड शराब घोटाला के आरोप में जेल में बंद राज्य के वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री के चार दस्तावेज ACB को मिले हैं. यह दस्तावेज विनय चौबे, उनकी पत्नी और अन्य सगे संबंधियों के नाम पर हैं. अब तक की पड़ताल में ACB को यह जानकारी मिली है कि जमीन और फ्लैट की खरीद-बिक्री वर्ष 2006 से वर्ष 2021 तक कुल चार दस्तावजों के माध्यम से की गयी है. 

खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेजों का विवरण

  • वर्ष 2006 : खरीद-बिक्री दस्तावेज संख्या 9480 के माध्यम से की गयी थी.
  • वर्ष 2015 : खरीद-बिक्री दस्तावेज संख्या 2624 के माध्यम से की गयी थी.
  • वर्ष 2019 : खरीद-बिक्री दस्तावेज संख्या 5716 के माध्यम से की गयी थी.
  • वर्ष 2021: खरीद-बिक्री दस्तावेज संख्या 2021 के माध्यम से की गयी थी.

उक्त सभी दस्तावेज भूमि और फ्लैट की खरीद-बिक्री के हैं. जिसकी कीमत करोड़ों रूपए हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह ACB ने शराब घोटाला से जुड़े मामले में राज्य के वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. फिलहाल विनय चौबे न्यायिक हिरासत में हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp