
IAS विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Patna : बिहार में साल 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनावी तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है. गुंजियाल, वर्तमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर. श्रीनिवास की जगह लेंगे. वे कार्यभार ग्रहण करने से पहले बिहार सरकार के अधीन वर्तमान सभी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जायेंगे. साथ ही, इस नई भूमिका में रहते हुए वे राज्य सरकार के अंतर्गत कोई अन्य अतिरिक्त दायित्व नहीं निभायेंगे. गुंजियाल की यह नियुक्ति बिहार में आगामी चुनावों की तैयारियों को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है.