https://www.instagram.com/p/DFZdbk3Ivsb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> करण ने लिखा `मैं अमृता या डिंगी से तब मिला था, जब मैं सिर्फ 12 साल का था. उन्होंने मेरे पिता के साथ धर्मा मूवीज के लिए `दुनिया` फिल्म की थी और मुझे कैमरे पर उनकी शालीनता, एनर्जी और वाइब बहुत अच्छी तरह याद है. लेकिन, जो मुझे सबसे ज्यादा याद है, वह है हमारी पहली मुलाकात के बाद उसके और उसके हेयरस्टाइलिस्ट के साथ सबसे शानदार चीनी डिनर, उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फिल्म. उनकी ये शालीनता उनके बच्चों में भी हैं. करणने आगे लिखा `सैफ से मैं पहली बार महेंद्रू के ऑफिस में मिला था वह बहुत हैंडसम और सिंपल थे बिल्कुल ऐसे ही इब्राहिम हैं. मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं. उनके साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया अमृता के साथ दुनिया और 2 स्टेट्स, कल हो ना हो से लेकर सैफ के साथ कुर्बान और बेशक, सारा के साथ सिम्बा और उसके बाद कई और फिल्में जो आने वाली हैं. मैं इस परिवार को उनके दिल के लिए जानता हूं. फिल्में उनके खून, उनके जिन और उनके जुनून में हैं. हम टैलेंट की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं. जिसे दुनिया को दिखाने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता. तो देखते रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान आपके दिलों में जगह बनाने के लिए आ रहे हैं`.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सारा अली खान ने अपने भाई के डेब्यू का जश्न मनाया
">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-51.jpg">alt="" width="600" height="400" /> तो वहीं इब्राहिम की बहन सारा अली खान ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने भाई के डेब्यू का जश्न मनाया. उन्होंने लिखा,“@iakpataudi फिल्मों में आपका स्वागत है.