https://www.instagram.com/p/DFhNHmtSHVX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> फिल्म `नादानियां` एक रोमांटिक ड्रामा है .जो प्यार के जादू, पागलपन और मासूमियत को दर्शाता है.इस फिल्म में खुशी कपूर साउथ दिल्ली की लड़की पिया और नोएडा के एक मिडिल क्लास लड़के अर्जुन (इब्राहिम) की कहानी है.जिसमें दो अगल दुनिया के लोग आपस में टकराती हैं. जिसके बाद वे अलग ही रास्ते पर निकल पड़ते हैं
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

इब्राहिम फिल्म 'नादानियां' से करेंगे बॉलीवुड में अपना डेब्यू,फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज

Lagatardesk : एक्टर इब्राहिम अली खान अपनी अपकमिंग फल्म `नादानियां` से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है.हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी. इसके कैप्शन में लिखा `हर प्रेम कहानी में थोड़ी सी नादानी होती है. इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को मुख्य भूमिका में लॉन्च करना मुश्किल है. देखिए नादानियां. जल्द ही आ रही है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. हलाकिं फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंस नहीं किया है.