Ranchi: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रांची इकाई की टीम बुधवार को झारखंड विधानसभा पहुंची. टीम में शामिल सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने यहां विधायी प्रक्रिया और विधायी कार्यों के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. विधानसभा के संयुक्त सचिव धनेश्वर राणा, शिशिर झा और रामनिवास दास ने ICAI सद्स्यों को विधायी प्रक्रिया के संबंध में जानकारियां दी. उन्हें विधानसभा के सभा वेश्म और पुस्तकालय का भी भ्रमण कराया. चार्टर्ड अकाउंटेंसी की शिक्षा ले रहे स्टूडेंट्स CICASA के चेयरमैन निशांत मोदी, वायस चेयरमैन पी अग्रवाल, सीए मनीषा भयानी और सीए पंकज मक्कड़ के नेतृत्व में पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें- 447 करोड़ खर्च कर रांची रेलवे स्टेशन का होगा रिडेवलपमेंट, 12 को पीएम करेंगे शिलान्यास
Leave a Reply