Search

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा विस्तार, इंटरनेशनल वुमेंस डे पर ICC ने की घोषणा

  • 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 12 टीमें भाग लेंगी
  • महिला वनडे विश्व कप में 2029 से 10 टीमें हिस्सा लेंगी
Dubai : इंटरनेशनल वुमेंस डे पर ICC">https://lagatar.in/cji-said-court-respects-women-wrong-reporting-has-been-done/35082/">ICC

ने भी की बड़ी घोषणा. महिला टीमों के लिए प्रतियोगिताएं बढ़ाई जाएंगी. साथ ही और भी टीमों को भी शामिल किया जाएगा. महिलाओं की प्रतियोगिताओं का किया जाएगा विस्तार. 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी. महिला">https://lagatar.in/women-employees-of-future-group-wrote-to-pm-appeal-for-intervention-to-protect-employment/35079/">महिला

वनडे विश्व कप में 2029 से आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को को इसका ऐलान किया. इसे भी पढ़ें : इजरायल">https://lagatar.in/israel-said-irans-nuclear-base-will-ruin-found-answer-will-equalize-the-land-of-tel-aviv-and-haifa/35038/">इजरायल

ने कहा, ईरान के परमाणु ठिकाने बर्बाद कर देंगे, मिला जवाब, तेल अवीव और हाइफा की जमीन बराबर कर देंगे

महिला क्रिकेट मैच के प्रसारण को बढ़ावा

टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी, जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा कि हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके परिणाम भी दिखने लग गए हैं और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले.

2020 का टी-20 वर्ल्ड कप को मिली थी अपार सफलता  

2020 में हुए ICC वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप को 1.1 बिलियन लोगों ने देखा. यह एक रिकॉर्ड तोड़ इवेंट था. इससे पहले कभी महिलाओं के मैच को इतने मजे के साथ नहीं देखा गया था. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए फाइनल में 86,174 फैन्स स्टेडियम पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : बिजली">https://lagatar.in/uproar-in-the-house-over-a-lawsuit-over-non-payment-of-electricity-bill-cm-said-displaced-problems-will-be-resolved-soon/35029/">बिजली

बिल का भुगतान नहीं करने पर मुकदमा होने को लेकर सदन में हंगामा, सीएम ने कहा- जल्दी होगा विस्थापित समस्याओं का निपटारा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp