🚨 NEWS 🚨 BCCI Announces Cash Prize for India`s victorious ICC Champions Trophy 2025 contingent. Details 🔽 #TeamIndia">https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia
">https://t.co/si5V9RFFgX">https://t.co/si5V9RFFgX
| #ChampionsTrophy">https://twitter.com/hashtag/ChampionsTrophy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ChampionsTrophy
https://t.co/si5V9RFFgX
— BCCI (@BCCI) March">https://twitter.com/BCCI/status/1902593706550816797?ref_src=twsrc%5Etfw">March
20, 2025
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
The Rohit Sharma-led #TeamIndia">https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia
are ICC #ChampionsTrophy">https://twitter.com/hashtag/ChampionsTrophy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ChampionsTrophy
2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏 Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ">https://twitter.com/hashtag/INDvNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvNZ
| #Final">https://twitter.com/hashtag/Final?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Final
| @ImRo45">https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImRo45
pic.twitter.com/ey2llSOYdG">https://t.co/ey2llSOYdG">pic.twitter.com/ey2llSOYdG
— BCCI (@BCCI) March">https://twitter.com/BCCI/status/1898770607996862957?ref_src=twsrc%5Etfw">March
9, 2025
इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, लगातार आईसीसी खिताब जीतना खास है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है. बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब था. इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता. बिन्नी ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इको सिस्टम की बानगी करार दिया. उन्होंने कहा, यह 2025 में हमारा दूसरा आईसीसी खिताब है. कहा कि आईसीसी अंडर 19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता हैबीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा
बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से साबित होता है कि भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार है. विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा कड़ी मेहनत और कुशल रणनीति का नतीजा है हमें यकीन है कि आगे भी टीम ऐसा ही प्रदर्शन करती रहेगी. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी टूर्नामेंट में दबाव के बीच शानदार प्रदर्शन किया, उनकी सफलता देश में उदीयमान क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगी. टीम ने साबित कर दिखाया कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढता और जीत की मानसिकता की मजबूत नींव पर खड़ा है.
फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की. सात विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 251 रन बनाये. जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. रोहित ने कप्तानी पारी खेलते हुए 76 शानदार रन बनाये. यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी रही. इससे पहले टीम ने 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत हासिल की है.
Leave a Comment