England: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी की ओर से आर्थिक दंड का सामना करना पड़ा है. साउथैम्प्टन में शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आर्थिक जुर्माने और सजा का सामना करना पड़ा है.
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा कि रावल को मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में लेवल 1 उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके लिए उन्हें मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक दिया गया है. यह उनका पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है. वहीं इंग्लिश टीम को धीमी ओवर गति के कारण जुर्माने का सामना करना पड़ा है.
रावल को पहली घटना में 18वें ओवर के दौरान इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर के साथ रन लेते समय अनावश्यक शारीरिक संपर्क करने का दोषी पाया गया. वहीं दूसरी घटना उसी ओवर के बाद की है, जब वह सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट रही थीं और उस दौरान भी उन्होंने गेंदबाज के साथ शारीरिक टकराव किया. यह आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के के अनुच्छेद 2.12 का दोषी पाया गया है. यह नियम खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या दर्शक के साथ अनुचित व्यवहार के तहत आता है.
आईसीसी ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज को थोड़े अंतर में दो अलग-अलग घटनाओं में लिप्त पाया गया, जहां उन्होंने गेंदबाजों से ऐसा शारीरिक संपर्क किया जिससे बचा जा सकता था. इस तरह रावल के नाम पर एक डिमेरिट अंक जुड़ गया, हालांकि उन्हें किसी बड़े प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि यह उनका पहला उल्लंघन था.