Search

टी-20 क्रिकेट के नियमों में ICC ने किया बदलाव, धीमी ओवर रेट के लिए मिलेगी यह सजा

New delhi : क्रिकेट को हमेशा से रोचक बनाने की कोशिश रही है. यही वजह है कि मौजूदा समय में तीन फॉरमेट में क्रिकेट खेली जा रही है. इसी तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को टी20 इंटरनेशनल के प्लेइंग कंडीशन में बदलाव की घोषणा की है. 16 जनवरी को सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाले इकलौते टी20 मैच से यह नियम प्रभाव में आएगा.नये नियमों के मुताबिक पुरुषों और महिलाओं के टी20 इंटरनेशनल में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना मुकाबले के दौरान ही लगाया जाएगा. साथ ही, द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में प्रत्येक पारी के बीच में 2.5 मिनट का ऑप्शनल ड्रिंक्स ब्रेक भी लिया जाएगा. लेकिन इसके लिए टी20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बोर्ड को इस बारे में समझौता करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें-जनवरी">https://lagatar.in/peak-of-third-wave-in-the-end-of-january-4-8-lakh-corona-infected-will-be-found-every-day-iit-professor/">जनवरी

के आखिरी में तीसरी लहर का पीक, हर दिन मिलेंगे 4-8 लाख कोरोना संक्रमित – IIT प्रोफेसर ओवर रेट के नियम प्लेइंग कंडीशन के खंड 13.8 में दर्ज हैं, जो यह निर्धारित करते हैं कि एक फील्डिंग साइड पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद को निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय के अदर फेंकने की स्थिति में होना चाहिए.अब नए नियमों के मुताबिक कोई टीम ओवर रेट में तय समय से पीछे होगी, तो बाकी के बचे ओवरों में 30 गज के दायरे से बाहर एक कम प्लेयर को अनुमति दी जाएगी.ऐसे में अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे में खड़ा रहेगा. अभी पावरप्ले के बाद 30 गज के बाहर पांच क्षेत्ररक्षक रह सकते हैं. लेकिन ओवर रेट के लिए पेनल्टी मिलने पर चार फील्डर ही बाहर रह पाएंगे. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp