ICC टी-20 वर्ल्ड कप : टीम इंडिया के बाहर होने से दो सौ करोड़ रुपये का नुकसान
New delhi : भारतीय टीम भले ही ICC टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी हो, लेकिन क्रिक्रेट प्रेमी आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच रविवार देर शाम को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को देखने के लिये उत्सुक हैं. पर विज्ञापन कम्पनियों के लिये यह फाइनल मजेदार नहीं है. कारण टीम इंडिया के बाहर होने से उन्हें करीब दो सौ करोड़ रुपये का झटका लगा है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए पात्रता हासिल नहीं कर पायी. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाती तो वह टूर्नामेंट में दो और मैच खेलती. लेकिन टीम इंडिया के ये दो मैच नहीं खेलने से ब्रॉडकास्टर को बड़ा नुकसान हुआ है. टीम इंडिया के क्वालीफाइंग राउंड में टूर्नामेंट से बाहर होने पर ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया नेटवर्क को करीब 200 करोड़ रुपये का विज्ञापन रेवेन्यू में नुकसान होने की संभावना है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment