देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट : बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल में, अब ऑस्ट्रेलिया से होगी भिडंत
New delhi : भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर 10 वीं बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बनायी. अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. वेस्टइंडीज के कूलीज में खेले गये इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए. भारत ने 30.5 ओवर में 5 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया. वहीं, गत चैंपियन बांग्लादेश हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया. पिछली बार भारत को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी. इसे भी पढ़ें-सुरक्षा">https://lagatar.in/hemant-government-has-failed-to-provide-security-dont-say-tomorrow-that-we-are-incompetent-people-should-leave-the-locality-babulal/">सुरक्षा
देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल
देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल

Leave a Comment