Search

ICC Womens World Cup 2022: मिताली का सपना टूटा, दक्षिण अफ्रीका से हारकर भारतीय टीम विश्व कप से बाहर

New delhi :  दक्षिण अफ्रीका से आखिरी लीग मैच हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गयी. इस तरह कप्तान मिताली राज का विश्व काप जीतने का सपना टूट गया. हालांकि इस मैच में भारत की ओर से  मिताली राज के अलावा स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने भी अर्धशतक जमाया.रविवार  को आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 के 28वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. मिताली राज ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह विश्व कप उनके करियर का आखिरी प्रतियोगिता  होगी. इसे भी पढ़ें-चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-bajrang-akhara-held-a-meeting-regarding-ram-navami-the-committee-was-reconstituted/">चांडिल:

रामनवमी को लेकर बजरंग अखाड़ा ने की बैठक, किया गया कमेटी का पुर्नगठन सच कहा जाये तो यह भारत के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला था.क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की अहम भूमिका रही. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन बना मैच अपने नाम कर लिया. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/chandil-on-the-burning-problems-of-education-chandil-local-committee-student-seminar-was-organized/">चांडिल

: शिक्षा के ज्वलंत समस्याओं को लेकर चांडिल लोकल कमेटी छात्र संगोष्ठी का हुआ आयोजन इस हार के साथ भारतीय टीम लीग मुकाबलों की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रही. उसके 6 अंक रहे. वेस्टइंडीज की टीम 7 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही. मालूम हो कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर रही. उसने लीग मैच में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाया है. उसके 11 अंक रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp