Search

जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर ट्रेन में लगेगा आईसीएफ कोच

Sahibganj :  मालदा रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर जमालपुर-साहिबगंज मेमू पैसेंजर ट्रेन (03132/31) में आईसीएफ कोच लगाने की घोषणा की है. इसको लेकर पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर के राजकुमार ने सूचना जारी की है. जारी सूचना के अनुसार, जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन शनिवार से नये रैक के साथ चलेगी. इस समय ट्रेन में 12 मेमू रैक के कोच लगे हैं. इसे हटाकर 12 आईसीएफ श्रेणी के कोच लगाये जायेंगे. इस बदलाव से यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा.
Follow us on WhatsApp