में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
इन प्रोजेक्ट के लिए निकली वैकेंसी
1. Environmental Audit and Environmental performance Index Ranking of 35 open cast coal mines of Coal India Limited- जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट - 01 पोस्ट
- प्रोजेक्ट एसोसिएट - 02 पोस्ट
- सीनियर प्रोजेक्ट फेलो - 01 पोस्ट
- प्रोजेक्ट एसोसिएट - 01 पोस्ट.
हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
सैलरी डिटेल
- जूनियर प्रोजेक्ट कंसल्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50,000 रूपये दिये जायेंगे.
- प्रोजेक्ट एसोसिएट के पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 40,000 और HRA प्रतिमाह दिये जायेंगे.
- सीनियर प्रोजेक्ट फेलो के पोस्ट के लिए 23,000 और HRA हर महीने दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
- वॉक-इन-इंटरव्यू का अयोजन 24 मार्च 2021 को सुबह 11 बजे किया जायेगा.
- कोरोना के कारण वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा.
- उत्तराखंड के आसपास के स्थानीय लोग वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
इंटरव्यू वेन्यू
- ICFRA- Room No. 137,ICFRE H. Q. Building, Forest Research Institute Campus, Dehradun.
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार आवेदन देने के लिए ICFRE की ऑफिशियल वेबसाइट www.icfre.org">http://www.icfre.org">www.icfre.org
पर उपलब्ध आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं. - कैंडिडेट मांगे गये प्रमाण पत्रों को इस दिये गये ईमेल adg.eia@icfre.org पर 18 मार्च तक भेज सकते हैं.
Leave a Comment