alt="" width="300" height="225" /> Chandil : चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के निर्देश पर ईचागढ़ थाना की पुलिस ने बुधवार को खीरी गांव में सीज किए गए अवैध बालू को बेचने के आरोप में कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी को जब्त किया है. जब्त जेसीबी ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ही जारगोडीह गांव निवासी दुर्गा चरण महतो का है. ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि खीरी गांव में कुछ दिन पहले प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बालू को जब्त किया गया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-phds-sdo-took-the-class-of-baihatu-water-tower-operator-ordered-for-two-times-water-supply/">किरीबुरु
: पीएचडी के एसडीओ ने बाईहातु जलमीनार संचालक की ली क्लास, दो वक्त जलापूर्ति का दिया आदेश अवैध बालू को जब्त कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर खीरी गांव में रखा गया था. लेकिन, वहां से जेसीबी लगाकर हाइवा से रातों रात बालू को बेच दिया गया. इसी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के निर्देश पर जब्त अवैध बालू को बेचने ओर जब्त बालू लोड करने वाले जेसीबी को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ईचागढ़ थाना में जेसीबी के मालिक दुर्गाचरण महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जब्त जेसीबी को ईचागढ़ थाना में रखा गया है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment