तीसरी लहर से निबटने के लिए ICICI बैंक ने रांची जिला प्रशासन को दिये 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
Ranchi : कोविड की तीसरे लहर की आशंका में नुकसान कम हो, इसके लिए सरकार, प्रशासन और कई संस्था और संगठन अभी से तैयारी कर रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को ICICI बैंक ने जिला प्रशासन को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के इस्तेमाल से हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वातावरण में मौजूद हवा को ऑक्सीजन में बदलने का काम करता है. बैंक की ओर से नवनीत सिंह गांधी (रीजनल हेड, गवर्मेंट बैंकिंग), राकेश कुमार (रीजनल हेड - रीटेल) ने डीसी को कोविड-19 से निबटने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये. जानकारी के अनुसार ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले हैं. यानी ये कंसंट्रेटर एक मिनट में 10 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/38-psa-plants-will-be-set-up-in-jharkhand-with-pm-cares-fund-will-be-ready-in-six-to-eight-weeks/94017/">पीएम
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/4-congress-mlas-reached-delhi-said-on-the-question-of-the-12th-minister-necessary-for-the-strength-of-the-government/94001/">कांग्रेस

Leave a Comment