Search

तीसरी लहर से निबटने के लिए ICICI बैंक ने रांची जिला प्रशासन को दिये 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Ranchi : कोविड की तीसरे लहर की आशंका में नुकसान कम हो, इसके लिए सरकार, प्रशासन और कई संस्था और संगठन अभी से तैयारी कर रहे हैं. इसी के तहत मंगलवार को ICICI बैंक ने जिला प्रशासन को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के इस्तेमाल से हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वातावरण में मौजूद हवा को ऑक्सीजन में बदलने का काम करता है. बैंक की ओर से नवनीत सिंह गांधी (रीजनल हेड, गवर्मेंट बैंकिंग), राकेश कुमार (रीजनल हेड - रीटेल) ने डीसी को कोविड-19 से निबटने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये. जानकारी के अनुसार ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले हैं. यानी ये कंसंट्रेटर एक मिनट में 10 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा.

इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/38-psa-plants-will-be-set-up-in-jharkhand-with-pm-cares-fund-will-be-ready-in-six-to-eight-weeks/94017/">पीएम

केयर्स फंड से झारखंड में लगेंगे 38 PSA प्लांट, छह से आठ सप्ताह में बनकर होंगे तैयार

डीसी ने की बैंक के सहयोग की सराहना 

इस अवसर पर डीसी ने आईसीआईसीआई बैंक के सीएसआर के तहत किए गये इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे रांची ज़िला प्रशासन को कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में काफ़ी सहायता मिलेगी.  उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा सीएसआर के तहत दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग सदर अस्पताल रांची में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/4-congress-mlas-reached-delhi-said-on-the-question-of-the-12th-minister-necessary-for-the-strength-of-the-government/94001/">कांग्रेस

के 4 विधायक पहुंचे दिल्ली, 12वें मंत्री के सवाल पर कहा- सरकार की मजबूती के लिए जरूरी

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक की ओर से नवनीत सिंह गांधी - रीजनल हेड, गवर्मेंट बैंकिंग, राकेश कुमार - रीजनल हेड - रीटेल, अजीत कुमार - रीजनल हेड - रीटेल, अमित बाबुल - रीजनल हेड - सेल्स, गवर्मेंट बैंकिंग, परितोष कुमार - प्रबंधक और आईसीआईसीआई फ़ाउंडेशन की ओर से अशफ़ाक अहमद - सेंटर हेड, उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp