Search

ICICI बैंक ने नियो के साथ की साझेदारी, MSME को जारी करेगी प्रीपेड कार्ड

LagatarDesk: ICICI बैंक  और फिनटेक नियो के बीच साझेदारी हुई है. गुरुवार को ICICI  ने MSME( Micro,small and Medium Enterprises) के श्रमिकों  को प्रीपेड कार्ड देने के लिए ये सौदा किया है. इस सौदे से लोगों तक बैंकिंग की सुविधा पहुंचाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही जिन लोगों को सुविधा नहीं मिल पाती, उन तक भी इसे पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसे भी पढ़ें:किसान">https://lagatar.in/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%80/17862/">किसान

आंदोलन केस की पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन केअध्यक्ष दुष्यंत दवे का पद से इस्तीफा

1 लाख तक की राशि कार्ड में ले सकेंगे

MSME अब अपने श्रमिकों के ICICI बैंक नियो भारत पेरोल कार्ड दे सकेंगे. इसके साथ MSME अपने श्रमिकों का वेतन भी कार्ड पर भेज पायेंगे. इस कार्ड के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने कार्ड खाते में 1 लाख रुपये तक का अमाउंट ले सकता है. इसे भी पढ़ें:शेयर">https://lagatar.in/stock-market-closed-strongly-sensex-climbed-92-points/17860/">शेयर

बाजार मजबूती के साथ बंद ,Sensex 92 अंक चढ़ा

नियो भारत मिशन के तहत तय किया गया है लक्ष्य

यह साझेदारी शारीरिक काम करनेवाले मजदूरों के लिए है. इसे बैंकिंग अनुभव में क्रांति लाने के एक मिशन के तहत लाया गया है. इसके साथ ही नियो ने अपने प्रमुख प्रोडक्ट को अगले 5 वर्षों में 5 मिलियन श्रमिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. नियो के पास वर्तमान समय में 17 लाख से अधिक ग्राहक है. साथ ही कंपनी हर दिन 5000 से अधिक ग्राहकों को जोड़ रही है. इसे भी पढ़ें:भारतीय">https://lagatar.in/indian-farmers-union-declaration-not-red-fort-only-tractor-march-will-come-out-on-delhi-border/17850/">भारतीय

किसान यूनियन की घोषणा, लाल किला नहीं, सिर्फ दिल्ली बॉर्डर पर निकलेगा ट्रैक्टर मार्च

हर लोगों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य

ICICI बैंक की सुदीप्ता रॉय ने कहा कि वे लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 अपने ग्राहकों को हर सुविधा देने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही बैंक औपचारिक बैंकिंग इकोसिस्टम को भी अच्छा करने का प्रयास कर रही है. मिशन के तहत बैंक ने ICICI बैंक नियो भारत पेरोल कार्ड  के लिए नियो के साथ साझेदारी की है. रॉय ने बताया कि इस सौदे से लोगों तक बैंकिंग की सुविधा पहुंचाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही बैंकिंग से वंचित लोगों तक भी यह सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. इसे भी पढ़ें:बिहार:">https://lagatar.in/bihar-opposition-on-the-question-of-law-and-order-question-on-good-governance/17843/">बिहार:

कानून व्यवस्था के सवाल पर विपक्ष हमलावर, सुशासन पर सवाल

मजदूरों को डिजिटल बैंकिंग सुविधा देना लक्ष्य

नियो के  सीईओ विनय बागड़ी ने कहा कि नियो भारत डिजिटल इंडिया के प्रति देश के सफल अभियान में मदद कर रहा है. इसके साथ ही कंपनी में मजदूरों और वेतनभोगी कर्मचारियों को औपचारिक अर्थव्यवस्था में लाने की क्षमता भी है. हमारा प्राथमिक उद्देश्य मजदूरों के लिए डिजिटल बैंकिंग प्रदान करना है . प्रीपेड कार्ड का लाभ उठाने के लिए कोई भी MSME नियो के साथ टाइअप कर सकता है. इसके बाद श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर ही कार्ड जारी किये जाते हैं. इसके साथ ही सभी का केवाईसी बायोमीट्रिक डिवाइस के माध्यम से एक साथ किया जाता है. कार्ड के एक्टिव होते ही मजदूर इसका उपयोग कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें:राम">https://lagatar.in/when-and-how-ram-sethu-was-built-the-curtain-will-be-removed-from-the-mystery-asi-stamped-research/17801/">राम

सेतु का निर्माण कब और कैसे हुआ, रहस्य से हटेगा पर्दा, ASI ने रिसर्च करने पर मुहर लगायी

बड़े काम का कार्ड

इस कार्ड के जरिये मजदूर एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. ई-कॉमर्स पोर्टल पर ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं और प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों पर कार्ड स्वाइप करके खरीदारी कर सकते हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp