आईसीएमआर-एनआईएमआर सेंट्रल टीम ने धनबाद पहुंची

Dhanbad : आईसीएमआर-एनआईएमआर सेंट्रल की टीम ने 15 दिसंबर को जिला का दौरा किया. डॉ.एम.राजेश कुमार राव ने टीम का नेतृत्व किया. दीपक कुमार मल्लिक तकनीशियन-सी और अंगद कुमार लैब सहायक भी टीम में शामिल हैं. मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2021 के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया. मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 20 से 27 फरवरी 2021 को धनबाद में आयोजित किया गया था. मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत फाइलेरिया की दवा खिलाए जाने की सत्यता की जानकारी ली. इस दौरान लाभुकों से भी टीम ने घर घर जाकर पूछताछ की है कि उन्होंने फाइलेरिया की दवा खाई थी कि नहीं. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सुधा सिंह, जिला वी.बी.डी. सलाहकार रमेश कुमार सिंह, मलेरिया निरीक्षक उत्तम सिन्हा और जितेंद्र कुमार क्लर्क (एफसीयू) उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment